उत्तराखंड के दौरे पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को देहरादून पहुंच गए हैं, लेकिन खराब मौसम के कारण वह एयरपोर्ट पर ही फंसे हुए हैं. वहां से उनको रुद्रपुर जाना है जहां उन्हें एक जनसभा को संबोधित करना है.
प्रधानमंत्री आज सुबह सवा 7 बजे ही एयरपोर्ट पहुंच गए, लेकिन तभी से वह वहां खराब मौसम के कारण फंसे हुए हैं. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) अशोक कुमार ने बताया कि वह मौसम के साफ होने का इंतजार कर रहे हैं.
Shri @narendramodi will visit Rudrapur, Uttarakhand tomorrow.
During the visit, he will launch the State Integrated Cooperative Development Project and distribute loan cheques to select beneficiaries of Deen Dayal Upadhyaya Farmers Welfare Scheme of the state Government.
— PMO India (@PMOIndia)
It will help in checking the forced migration from the hills of Uttarakhand by providing adequate support to those involved agricultural and allied activities.
— PMO India (@PMOIndia)
मोदी को एक चॉपर के जरिए देहरादून से रुद्रपुर जाना है, लेकिन वहां मौसम काफी खराब है. वहां आज सुबह से ही बारिश हो रही है. प्रधानमंत्री मोदी न सिर्फ रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं बल्कि वह वहां को-ऑपरेटिव डेवलपमेंट प्रोजेक्ट समेत कई विकासोन्मुख परियोजनाओं को लॉन्च करेंगे.